चलता रह राही, रुकना न तू,
ये मंजिल है तेरी, इस से डरना न तू|
रख भरोसा खुद पे, हर डगर आसान है,
माना फूल नहीं इसमें,
शायद काटों में चलकर ही, तेरी पहचान है|
माना फूल नहीं इसमें,
शायद काटों में चलकर ही, तेरी पहचान है|
आज है मुश्किल, इसलिए कल का इंतज़ार है
पा ले अपना मुकांम,
फिर तो दुनिया भी मेहरबान है|
पा ले अपना मुकांम,
फिर तो दुनिया भी मेहरबान है|
ये सफ़र है तेरा, चलना अकेले तुझे पड़ेगा
हर कठनाई के आगे
निकलना तुझे पड़ेगा|
हर कठनाई के आगे
निकलना तुझे पड़ेगा|
आयेगा वो दिन …
जब मंजिल तेरे हाथ होगी
क्यों कि लहरों से डरकर
नौका पार नहीं होती|
जब मंजिल तेरे हाथ होगी
क्यों कि लहरों से डरकर
नौका पार नहीं होती|
चलता रह राही, रुकना न तू,
ये मंजिल है तेरी, इस से डरना न तू|
ये मंजिल है तेरी, इस से डरना न तू|
– प्रेरिका
ABOUT THE AUTHOR
The Indelible nib- It is not just a blog but a diary of untold stories. We believe everyone of us has a story to tell and it must be put in words. If you have such stories, please mail us at prerikakanchan@gmail.com.
0 comments:
Post a Comment